(DINASOURS) डाइनासोर्स का अंत कैसे हुआ?
कुछ ऐसे सवाल हे जिन्हे इंसान खोजने के लिए पूरी मुमकिन कोशिश मे लगा हुए हैं |एक वक्त इस ज़मीन पर डाइनासोर्स का राज हुआ करता था | वे रहते और चलते थे जहाँ फिलहाल हम सभी इंसान,जानवर और पेड़ पौधे मजूद हैं इसी ज़मीन पर रहते हुए साँसे ली इन दैत्याकार अद्भुत विचित्र डाइनासोर्स
करीब 23 करोड़ सालों तक इस ज़मीन पर राज किया था ,उस वक्त में इन डाइनासोर्स की कई हज़ार प्रजातियाँ थी |
इनमें से कुछ काफी शांत मिजाज़ के थे , वहीं अगर देखा जाएं तो उनके विपरीत कुछ डाइनासोर्स खतरनाक और कुछ ऐसे थे जिनमें हिंसा कूट कूटकर भरी हुई थी ये उस वक्त में सबसे कामयाब जानवर थे |
लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ ? जिसने इनका नामों निशाँ ही ज़मीन मे मिला दिया था |
हेलो दोस्तों मेरा नाम है सय्यद अली आप पढ़ रहे हैं VIRTUAL FACTS का ये ब्लॉग जिसमें आज हम आपको डाइनासोर्स का अंत कैसे हुआ ?बारे में बताने जा रहैं |
|
40 km के Diameter वाला ये 2 ट्रिलियन मेट्रिक टन का ये उलका हर एक गुज़रते सेकंड के साथ-साथ ज़मीन के करीब आते-आते ज़मीन के वातवरण के संपर्क में आया तो इसकी रफ़्तार बढ़ते-बढ़ते 70 हज़ार km प्रति घंटा हो गई ज़मीन के वायुमंडल में घुसते ही घर्षण की वजह से ये एक भयानक आग के गोले में बदल गया, दोस्तों इसकी चमक इतनी थी की ज़मीन पर मौजूद जानवर इस आग के दहकते गोले को देख नहीं पा रहे थे और वे उस की चमक से ही अंधे हो चुके थे, कुछ ही पल में ये उल्का मेक्सिको की खाड़ी ( MEXICO'S BAY ) के पास ज़मीन से टकराता है और फिर लगभग 35 हज़ार डिग्री सेल्सियस की ऊर्जा वाला एक भयंकर विस्फोट होता है इस उल्का के टकराने से जो विस्फोट हुआ वो लगभग 10 हाइड्रोजन बम के विस्फोट के बराबर था उस जगह पर 180 km चोडा और 20 km घेहरा गढ्ढा बन गया |
लगभग 16 मिनट 40 सेकण्ड बाद
ज़मीनी टकराव की वजह से ज़मीन के अन्दर चारो तरफ 11.1 की रैपिड स्पीड से EARTHQUAKE WAVES उठने लगी जिसने जवालामुखीयों को दहका दिया जिसकी वजह से जगह-जगह डाईनासोर्स का विनाश होना शुरू हो गया |
विस्फोट के लगभग 90 मिनट बाद
जमीन का तापमान 150 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका था इससे जो बचे हुए डाईनासोर्स विस्फोट के इलाके से दूर थे, वे भी इस गर्मी से बच नहीं पाएं थे | लेकिन ये महाविस्फोट किसी के लिए फायदेमंद साबित होने वाला था, डाईनासोर्स का ये अंत एक छोटी नस्ल के लिए सुनहरा मौका लेकर आया |
तो दोस्तों वोह नस्ल कोनसी थी ? |
दोस्तों अगर आपको इस वीडियो को देखना है तो आप इसे यूट्यूब पर जाकर भी देख सकते है ⬇️⬇️
आप कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताना !!!
दोस्तों अगर आपको ये The End of Dinosaurs ? पसंद आया तो लाइक जरूर कीजियेगा
|
No comments:
Post a Comment