Tuesday, August 11, 2020

The End of Dinosaurs ? | डायनासोर का अंत कैसे हुआ | HINDI/URDU | SAYYED ALI

(DINASOURS) डानासोर्स का अंत कैसे हु?

        कुछ ऐसे सवाल हे जिन्हे इंसान खोजने के लिए पूरी मुमकिन कोशिश मे लगा हुए हैं |एक वक्त इस ज़मीन पर डाइनासोर्स का राज हुआ करता था | वे रहते और चलते थे जहाँ फिलहाल हम सभी इंसान,जानवर और पेड़ पौधे  मजूद हैं इसी ज़मीन पर रहते हुए साँसे ली इन दैत्याकार अद्भुत विचित्र डाइनासोर्स

Tyrannosaurus Rex attacking two Struthiomimus dinosaurs.

करीब 23 करोड़ सालों तक  इस ज़मीन प राज किया था ,उस वक्त में इन  डाइनासोर्स की कई हज़ार प्रजातियाँ थी | 

                                      


इनमें से कुछ काफी शांत मिजाज़ के थे , वहीं अगर देखा जाएं तो उनके विपरीत कुछ डाइनासोर्स खतरनाक और कुछ ऐसे थे जिनमें हिंसा कूट कूटकर भरी हुई थी ये उस वक्त में सबसे कामयाब जानवर थे |


लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ ? जिसने इनका नामों निशाँ ही ज़मीन मे मिला दिया था |

हेलो दोस्तों मेरा नाम है सय्यद अली आप पढ़ रहे हैं VIRTUAL FACTS  का ये ब्लॉग जिसमें आज हम आपको डाइनासोर्स का अंत कैसे हुआ  ?बारे में बताने जा रहैं | 


https://www.youtube.com/c/VirtualFacts/

दोस्तों डाइनासोर्स 23 करोड़ साल पहले ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा इन विशालकाय जानवरों से घिरा हुआ था  हम ऐसे वक़्त में अपनी ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं जहाँ हम डाईनासोर्स को सिर्फ फ़िल्मों में एडिटिंग या ग्राफ़िक्स के ज़रिये देख सकते हैं जब ये सारे जानवर उस वक़्त में अपनी ज़िन्दगी गुज़ार रहे थे तभी उस वक़्त अंतरिक्ष में 40 km के Diameter वाला एक उल्का ज़मीन की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहा था |

Gigantic Asteroid Alert: 2010 CO1 Space Rock With Force Of 10 Billion  Atomic Bombs Hit Earth, Caused Dinosaur Extinction - News Nation English

40 km के Diameter वाला ये 2 ट्रिलियन मेट्रिक टन का ये उलका हर एक गुज़रते सेकंड के साथ-साथ ज़मीन के करीब आते-आते ज़मीन के वातवरण के संपर्क में आया तो इसकी रफ़्तार बढ़ते-बढ़ते 70 हज़ार km प्रति घंटा हो गई ज़मीन के वायुमंडल में घुसते ही घर्षण की वजह से ये एक भयानक आग के गोले में बदल गया, दोस्तों इसकी चमक इतनी थी की ज़मीन पर मौजूद जानवर इस आग के दहकते गोले को देख नहीं पा रहे थे और वे उस की चमक से ही अंधे हो चुके थे,  कुछ ही पल में ये उल्का मेक्सिको की खाड़ी ( MEXICO'S BAY ) के पास ज़मीन से टकराता है  और फिर लगभग 35 हज़ार डिग्री सेल्सियस की ऊर्जा वाला एक भयंकर विस्फोट होता है इस उल्का के टकराने से जो विस्फोट हुआ वो लगभग 10 हाइड्रोजन बम के विस्फोट के बराबर था उस जगह पर 180 km चोडा और 20 km घेहरा गढ्ढा बन गया |

Meteoroids, Meteors and Meteorites | astroEDU

लगभग 16 मिनट 40 सेकण्ड बाद   

      ज़मीनी टकराव की वजह से ज़मीन के अन्दर चारो तरफ 11.1 की रैपिड स्पीड से EARTHQUAKE WAVES उठने लगी जिसने जवालामुखीयों को दहका दिया जिसकी वजह से जगह-जगह डाईनासोर्स का विनाश होना शुरू हो गया | 


New study says dinosaur-dooming asteroid struck Earth at 'deadliest  possible' angle | Earth | EarthSky

विस्फोट के लगभग 90 मिनट बाद 

      जमीन का तापमान 150 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका था इससे जो बचे हुए डाईनासोर्स विस्फोट के इलाके से दूर थे, वे भी इस गर्मी से बच नहीं पाएं थे | लेकिन ये महाविस्फोट किसी के लिए फायदेमंद साबित होने वाला था, डाईनासोर्स का ये अंत एक छोटी नस्ल के लिए सुनहरा मौका लेकर आया |


To Force or not to Force (an answer): It's a complicated question

 तो दोस्तों वोह नस्ल कोनसी थी ?

                    

दोस्तों अगर आपको इस वीडियो को देखना है तो आप इसे यूट्यूब पर जाकर भी देख सकते है ⬇️⬇️



आप कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताना !!!

दोस्तों अगर आपको ये The End of Dinosaurs ? पसंद आया तो लाइक जरूर कीजियेगा |

💗 THANK YOU 👍 

VIRTUAL FACTS BY SAYYED ALI 


Wednesday, July 15, 2020

THE CLASSMATE :- Cigratte Company जहर बेचने वाली Company ने लोगो को जिंदगी !

THE CLASSMATE :-Cigratte Company 


ITC ltd. क्या है ?

ITC या Imperial Tabacco Company of India ltd. और दोस्तों 24 अगस्त,1910 को हैं हेनरी ओवर्टन विल्स (Henry Overton Wills) के द्वारा यह कंपनी स्थापित की गई थी |




 जिसने अपनी यात्रा 1910 में सिगरेट और तंबाकू लीव्स (Tabacco leaves) के व्यापार से शुरू की थी जो उस समय गोल्ड फ्लैक(Gold Flake) और  विल्स सिगरेट (Wills Cigrette) के नाम से जाना जाता था Wills सिगरेट का नाम Henry Overton Wills के नाम पर ही रखी गई थी|



HELLO  दोस्तों मेरा नाम है Sayyed Ali आप पढ रहे हैं Virtual Facts का यह Topic चलिए तो आगे बढ़ते हैं |

           

क्लासमेट एक Indian Brand है| जो Students Stationary Product है| Classmate 2003 में Launch हुआ जिसे एक Indian Tabacco Company ➡ITC ltd. ने launch किया 


ITC ltd. ने  सबसे पहले Notebooks अलग-अलग Category में लांच करना शुरू किया फिर क्लासमेट लोगों की नजरों में आ गया और क्लासमेट नोटबुक हर एक स्टूडेंट की पसंद बन गई| ITC ltd. ने लगातार मेहनत करते हुए अपने और भी Products Launch किए जैसे:- Classmate Pens, Classmate Pencils, Classmate Notebooks, Classmate Mechanical Pencils, Geometry Boxes, Classmate Erasers, Maths Instruments, Sharpners, Art Stationary, जैसे और भी प्रोडक्ट लॉन्च किए | 


1- दोस्तों अगर हम इसके हेडक्वार्टर (Headquarter) की बात करे है तो वो कोलकाता (Kolkata) इंडिया में मौजूद है|

2- और इसके सीईओ (CEO) यानी कि Key People शैलेंद्र त्यागी (Shailendra Tyagi) है|

3- और इसके फाउंडर रैंडी कॉनरैड्स (Randy Conrades) है|



आप हमारी यह वीडियो देखना मत भूलना :-
Cigratte Company Gold Flake -The Classmate/ITC limited:-

दोस्तों अगर आपको ये Cigratte Company जहर बेचने वाली Company ने लोगो को जिंदगी ! पसंद आया तो लाइक जरूर कीजियेगा |

💗 THANK YOU 👍 

VIRTUAL FACTS BY SAYYED ALI 


The End of Dinosaurs ? | डायनासोर का अंत कैसे हुआ | HINDI/URDU | SAYYED ALI

( D I NA S OUR S)  डा इ ना सो र्स का अंत कै से हु आ ?         कुछ  ऐसे  सवाल हे जिन्हे इंसान खोजने के लिए पूरी मुमकिन कोशिश मे लगा हुए है...